सुमली नदी में नाव पलटने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

0
79

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके में मंगलवार शाम सुमली नदी में नाव पलटने से दो बालिकाओं व एक बालक समेत तीन की डूब कर मौत हो गई। हादसे में चार बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। नाव पर कुल 20 लोग सवार थे। ग्राम सालपुर कुटी निवासी सभी लोग पड़ोसी गांव में आयोजित मेले में दंगल देखने जा रहे थे।
इस क्षेत्र के गांव बैरानामऊ मंझारी में हर वर्ष की तरह तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेले का आयोजन किया गया था। बैरानामऊ से कुछ दूर सुमली नदी के किनारे सालपुर कुटी व ककरहा घाट गांव स्थित है। दोनों गांवों के बीच आवागमन के लिए नाव चलती है। मंगलवार को अंतिम दिन मेले में दंगल का कार्यक्रम था। शाम करीब चार बजे ग्राम सालपुर कुटी के बड़े व बच्चों समेत 20 लोग ककरहा घाट होकर बैरानामऊ में दंगल देखने जा रहे थे। सालपुर कुटी से कुछ दूर जाने पर अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव नदी में पलट गई। दुर्घटना के बाद इस पर सवार 13 लोग किसी तरह नदी से बाहर आ गए। लेकिन रीतू 15 वर्ष, प्रियंका 5 वर्ष, हिमांशु 8 वर्ष, रोहणी 18 वर्ष, काजल 12 वर्ष, अंजू 9वर्ष तथा राज 5 वर्ष, गहरे पानी मे डूब कर रह गए। बाहर निकले लोगों ने चीख पुकार मचायी तो आसपास के लोग एकत्र हो गए खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में यहां कई गांव के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। बैरानामऊ के राहुल सुशील रामू विजय जैसे कई तैराक युवक बिना समय गवाएं नदी में कूद गए 6 राउंड की खोजबीन के बाद नदी से सातों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने इन्हें आनन-फानन सीएचसी सूरतगंज पहुंचाया।  जहां डाक्टरों ने रीतू पुत्री जयकरण, प्रियंका पुत्री प्रवेश तथा हिमांशु पुत्र देशराज को मृत घोषित कर दिया। घायल रोहिणी को भर्ती कर अन्य को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here