अवधनामा संवाददाता
मिल्कीपुर- अयोध्या। नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र स्थित पिठला गांव में घर के पीछे की दीवाल के सहारे घुसे चोरों ने जेवरात एवं नकदी पार कर दिए हैं। हालांकि घर वालों के जग जाने के बाद चोरी कर रहे शातिर चोर फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब रहे। घटना की सूचना के बाद कुमारगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो शातिर युवकों को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम पकड़े गए साथी चोरों से पूछताछ में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिठला गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि बीते 17/18 की रात वह घर के बाहर बरामदे में लेते हुए थे। इसी बीच उन्हें घर के अंदर खटपट की आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद वह घर का दरवाजा खोलकर अंदर तक गए किंतु आवाज पुनः सुनाई न पड़ने पर वह अपने बिस्तर पर लौट आए। इतने में दोबारा खट पट की आवाज सुनते ही उन्होंने पड़ोस में सो रहे हिमांशु सिंह, रामनयन सिंह और अजय सिंह तथा संजय सिंह को जगाया और सब बात बताई। इसके बाद उन्हीं के घर की छत पर चढ़कर जीने के सहारे आंगन में पहुंचे और विद्युत बल्ब जलाया। बिजली के प्रकाश में लोगों ने देखा कि उनके भाई जो की भारतीय सेवा से कप्तान पद से सेवानिवृत हैं और वर्तमान में हरियाणा प्रांत के पानीपत में निवासरत हैं, के कमरे में तीन बदमाश मौजूद है। इतने में बदमाशों ने तमंचे से फायर किया और सीढ़ियों के सहारे छत पर गए और दीवार फांदकर भाग निकले। उन्होंने बताया कि चोरों ने कीमती कपड़े गट्टर में बाध रखे थे। जिसे छोड़कर भाग गए हैं। किंतु चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर लॉकर में रखें 36 हजार 5 सौ रुपए तथा सोनी एवं चांदी के जेवरात भी पार कर दिए हैं। बल्ब की रोशनी में उन्होंने गांव के ही दो युवकों अभिनंदन पुत्र पति राज सिंह व प्रकाश महरा पुत्र जंगली उर्फ वीरेंद्र महरा को पहचान लिया है। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और पीड़ित से पहचान भी कराई। पुलिस दोनों युवकों से कड़ी पूँछ तांछ में जुटी है, जबकि एक अन्य अज्ञात साथी अभी भी फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दविश दे रही है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जल्दी ही इस चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।