बिना सत्यापन संचालित ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही

0
24

पुलिस। अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश में एआरटीओ दयाशंकर के नेतृत्व में परिवहन विभाग व प्रभारी यातायात पुलिस सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने बिना सत्यापन कराये व अवैध रुप से संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध परिवहन विभाग से साथ संयुक्त अभियान चलाकर नगर क्षेत्र में ई रिक्शा रोककर चेकिंग की गई और गलत पाए जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही की गई है, इस संयुक्त कार्यवाही के दौरान 02 ई-रिक्शा को सीज किया गया है साथ ही 13 ई-रिक्शों का चालान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने के उद्देश्य से जनपद में संचालित ई-रिक्शों के सत्यापन की प्रक्रिया प्रचलित है, जिससे जनपदवासियों को सफर के दौरान सुरक्षित परिवेश की अनुभूति करायी जा सके।

सभी ई-रिक्शा चालकों से पुनः अनुरोध/अपील है कि वह अपने -अपने रिक्शे का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें अन्यथा बिना सत्यापन के रिक्शा पाए जाने पर नियमानुसार वाहन सीज की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here