अवधनामा संवाददाता
मेन गेट पर स्थापित की गयी एलईडी स्क्रीन
परिजन अपने मरीज के इलाज व स्वास्थ्य की जानकारी एलईडी स्क्रीन पर देख सकेगें
देवरिया (Devariya) एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों के इलाज आदि की पारदर्शी व्यवस्था बनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इस कोविड अस्पताल के मुख्य गेट के सामने ही एलईडी स्क्रीन स्थापित करायी है, ताकि परिजन व तामीरदार इस अस्पताल के वार्डो में भर्ती मरीजो के दवा, इलाज आदि को इस स्क्रीन के माध्यम से देख सकें। जिलाधिकारी की यह पारदर्शी पहल की सराहना उपस्थित तामीरदारों द्वारा स्क्रीन पर अपने मरीजो के इलाज आदि को देखने के बाद किये।जिलाधिकारी ने कहा कि वार्डो में भर्ती मरीजो का इलाज आदि की जानकारी होना परिजनो की जिज्ञासा व उत्सुकता रहती है, इसको देखते हुए यह पारदर्शी व्यवस्था बनायी गयी, ताकि तामीरदार इस कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजो के समय समय पर हो रहे दवा इलाज को देख सके। आज लगाये गये इस एलईडी स्क्रीन पर परिजन अपने मरीजों को इलाज आदि को देख रहे थे एवं जिलाधिकारी की इस पहल व व्यवस्था की सराहना किये। कहा गया कि इस व्यवस्था से अब हम अपने मरीज के स्वास्थ्य, दवा, इलाज आदि की जानकारी कर सकेगें। इस अस्पताल हेतु नामित मजिस्ट्रेट एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि परिजनो द्वारा अब इस स्क्रीन पर इलाज मरीज के स्वास्थ्य आदि की जानकारी इस पारदर्शी व्यवस्था के तहत देख रहे है।