ट्रांसलूसिया और सुनोवा टेक ने मेटावर्स एवं प्रतिभा पारितंत्र का निर्माण करने की पहल की घोषणा की

0
87

 

नई दिल्ली।  हाल ही में साझीदारी की घोषणा के बाद टीएंडबी मीडिया ग्लोबल (थाइलैंड) की अनुषंगी ट्रांसलूसिया और स्पेशलिस्ट इमर्सिव एवं एक्स्टेंडेड रीयल्टी कंपनी सुनोवा टेक इंडिया ने मेटावर्स और प्रतिभा पारितंत्र का निर्माण करने के लिए कई पहल की आज घोषणा की।
टीएंडबी मीडिया ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ एवं ट्रांसलूसिया के संस्थापक डॉक्टर ज्वानवात अहरियाव्रारोंप ने कहा, हमने 3 अरब डॉलर के इंटरकनेक्टेड मेटावर्स का निर्माण करने के लिए टेक्नोलॉजी आधार भूत ढांचा के विकास, रचनात्मकता, संवादात्मक यूजर अनुभव, वित्तीय एवं अर्थव्यवस्था में दुनियाभर में संभावित कारोबारियों के साथ साझीदारी की है और हमारा मानना है कि प्रतिभा तलाश ने के लिए भारत एक आदर्श स्थल है जिससे हमें हमारी परियोजनाओं में तेजी लाने में मदद मिलेगी। मेटावर्स का निर्माण एक जटिल प्रक्रिया है और इस साझीदारी से सभी संबंधित प्रौद्योगिकियों से विशेषज्ञों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने में हम समर्थ होंगे जिससे यह विजन हकीकत में तब्दील हो सकेगा।
इस घोषणा के बारे में सुनोवा टेक के संस्थापक श्री ऋषि आहूजा ने कहा, हम गठबंधन के इस नए चरण में कदम रखते हुए उत्साहित हैं जहां हम मेटावर्स और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहे भारतीय पारितंत्र के साथ काम कर सकेंगे।वर्तमान में भारत में इस क्षेत्र में करीब 50-60 कंपनियां काम कर रही हैं और हमारा अंतिम लक्ष्य इनके साथ मिलकर काम करना है जिससे इनमें से प्रत्येक कपनी की विशेषज्ञता का उपयोग कुछ ऐसी चीज बनाने में किया जा सके जो वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके। साथ ही प्रौद्योगिकी के लिहाज से भारत प्रतिभावान लोगों का गढ़ है जहां मेटावर्स, एआर ,वीआर जैसी नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकियां देशों के भावी विकास के लिए बड़ी भूमिका अदा कर रही हैं। हम भी इस साझीदारी के तहत एक मजबूत प्रतिभा पारितंत्र बनाने की संभावना तलाश रहे हैं। सुनोवा टेक ट्रांसलूसिया के लिए भारत में प्रवेश करने और यहां मेटावर्स के लिए बढ़ते पारितंत्र के साथ लगने का एक गेटवे होगा।
ट्रांसलूसिया ने तीन अरब डॉलर मूल्य की एक आभासी दुनिया का निर्माण करने के लिए मेटावर्स घटकों के साथ एक समग्र पारितंत्र निर्मित करने के लिए दुनियाभर में साझीदारी की है।सुनोवा टेक 3डी परिसंपत्तियों, पर्यावरण एवं ट्रांसलूसिया मेटावर्स के मॉड्यूल्स का निर्माण करने के लिए एक उत्पादन कंेद्र के तौर पर काम करेगी। इस गठबंधन के तहत मेटावर्स प्रौद्योगिकियों से जुड़े क्षेत्रों में विशेषज्ञ स्टार्टअप्स और कारोबारियों को एक साथ लाया जाएगा जिससे एक समग्र पारितंत्र के निर्माण में योगदान मिल सके। इन कंपनियों को साथ लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, कला एवं संस्कृति, प्रौद्योगिकी और रीयल एस्टेट सहित सभी क्षेत्रों में कारोबार को शामिल किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here