हरिद्वार स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें

0
122

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. हरिद्वार में कुम्भ मेले के मद्देनज़र 11 से 14 अप्रैल तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी. हरिद्वार जाने वालों को रुड़की, ज्वालापुर या लक्सर स्टेशन पर उतरना होगा.

कुम्भ मेले के मद्देनज़र रेल प्रशासन ने हरिद्वार स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव पर रोक लगा दी है. आसपास के स्टेशनों पर उतरने वाले हरिद्वार के यात्रियों के लिए स्पेशल बसों का इंतजाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मुख्तार के लिए बांदा जेल सुरक्षित नहीं

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में सिर्फ ज़रूरी मामलों की ही सुनवाई होगी

यह भी पढ़ें : आदित्य नारायण और श्वेता कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार देगी झारखंड के शिक्षित बेरोजगारों को यह नायाब तोहफा

दरअसल कुम्भ की वजह से हरिद्वार में ज़बरदस्त भीड़ हो गई है. कोरोना को लेकर तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं लेकिन संक्रमण का खतरा तो बना ही हुआ है. इस वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ न होने पाए इसलिए ट्रेनों को यहाँ रोका गया है. कुम्भ का दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल और तीसरा 14 अप्रैल को होना है. इस वजह से 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक हरिद्वार में ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here