Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeइण्डो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में ड्रिप इरीगेशन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का...

इण्डो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में ड्रिप इरीगेशन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

बस्ती, 22 अप्रैल 2025: औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र, बस्ती के अंतर्गत संचालित इण्डो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स बंजरिया बस्ती में राष्ट्रीय बागवानी विकास मिशन, भारत सरकार, मशाव, एम्बेसी ऑफ इजराइल नई दिल्ली तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 से 25 अप्रैल 2025 तक “मैनेजमेंट ऑफ इरिगेशन एंड फर्टीगेशन” विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बस्ती सार्थक अग्रवाल द्वारा किया गया। सार्थक अग्रवाल ने अपने संबोधन में ड्रिप इरीगेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तकनीक के माध्यम से कम पानी का उपयोग कर दोगुना फसल उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आए अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण को अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों तक पहुंचाएं ताकि कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता यूरी रूविन्सटीन एग्रीकल्चर अटैच मशाव एम्बेसी ऑफ इजराइल नई दिल्ली ने की। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव बी.एल. मीणा ने प्रतिभागियों को ड्रिप इरीगेशन को किसानों के खेतों में व्यवहारिक रूप से लागू करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के पहले दिन नेटाफिम इरीगेशन के प्रतिनिधियों प्रशांत पंचोली और संदीप जावलेकर ने “कॉन्सेप्ट ऑफ ड्रिप इरीगेशन”, “स्वायल एंड प्लांट रिलेशनशिप एंड सेलेक्शन ऑफ ड्रिप एंड स्प्रिंकलर सिस्टम”, “टाइप्स ऑफ माइक्रो इरीगेशन एंड इम्पॉर्टेंट प्रोडक्ट्स” और “बी.आई.एस. स्टैंडर्ड्स इन माइक्रो इरीगेशन” जैसे विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण में मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के इण्डो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भानु प्रकाश राम संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र बस्ती अनीश कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी इण्डो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स, बंजरिया, बस्ती और ब्रह्मदेव प्रोजेक्ट ऑफिसर मशाव एम्बेसी ऑफ इजराइल, नई दिल्ली ने बागवानी और सब्जी उत्पादन में ड्रिप इरीगेशन की उपयोगिता और महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular