विकास मॉडल संकुल स्तरीय संघ के वार्षिक कार्ययोजना निर्माण का प्रशिक्षण सम्पन्न

0
26

ललितपुर। उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित 24 संकुल स्तरीय संघों में से 05 संकुल स्तरीय संघों का चयन राज्य मुख्यालय लखनऊ से मॉडल संकुल स्तरीय संघ के रूप में किया गया। जिसके अन्तर्गत चयनित विकास मॉडल संकुल स्तरीय संघ, ग्रामीण विकास खण्ड जखौरा के पदाधिकारी एवं सदस्यों का विजन एक, दो एवं तीन का प्रशिक्षण किया जा चुका है। मिशन निदेशक लखनऊ के निर्देशानुसार विकास प्रेरणा मॉडल संकुल समिति, जखौरा के वार्षिक कार्ययोजना निर्माण हेतु तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 17 से 19 फरवरी 2025 तक ग्राम्य विकास संस्थान रोडा किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभाग कर रहे बलबीर सिंह, डी.आर.पी. के द्वारा प्रशिक्षण के उदेश्य, कलस्टर के अन्तर्गत गांव के विकास के संसाधनों की पहचान, कलस्टर से जुडे स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने से संबंधित ग्राम संगठन स्तरीय वार्षिक कार्ययोजना निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। प्रशिक्षण में मुकेश कुमार, ब्लाक मिशन प्रबंधक, (एम.आई.एस) एन.आर.एल.एम विकास खण्ड जखौरा, राधा नायक, प्रबंधक विकास संकुल स्तरीय संघ एवं गीता सहायक लेखाकार विकास संकुल स्तरीय संघ, ग्रामीण विकास खण्ड जखौरा के द्वारा के प्रतिभागियों के साथ वार्षिक कार्ययोजना निर्माण का अभ्यास किया गया। इस दौरान वरिष्ठ प्रशिक्षक एस.के.श्रीवास्तव, मिशन प्रबंधक रवि आनन्द दुबे, ब्लाक मिशन प्रबंधक मुकेश कुमार, राजीव मिश्रा उपस्थित हुये। इस अवसर पर मिशन प्रबंधक द्वारा उपस्थित संकुल संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रशिक्षण के उपरान्त प्रत्येक ग्राम संगठन की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया, जिससे संकुल स्तरीय संघ की कार्ययोजना पूर्ण की जा सके एवं प्रशिक्षण से मिली जानकारी पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही अगामी आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों पर भी जानकारी दी गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here