न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

0
106

Training of workers of New Holland Tractor completed

अवधनामा संवाददाता

न्यूहॉलैण्ड ट्रैक्टर पर 6 वर्ष की वारन्टी व मानसून ऑफर में रु. 60000/ की छूट

पुराने ट्रैक्टरों की सर्विस करने हेतु डोर टू डोर योजना का शुभारंभ

ललितपुर (Lalitpur)। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी की ओर से चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन जनपद के सम्मानित किसान भाइयों को व तिवारी ट्रैक्टर्स के स्टाफ को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीयू मैनेजर श्री रितेश कपूर जी के अलावा टेरिटरी मैनेजर श्री क्रांतिवीर तिवारी, श्री अमित यादव, एवं श्री पुनीत दीक्षित ने मानसून ऑफर का विधिवत शुभारम्भ किया इसके अंतर्गत तिवारी ट्रैक्टर्स  गल्ला मंडी के सामने झांसी रोड ललितपुर पर जनपद के  सभी किसानों को न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर फाइनान्स पर 6 मासिक किस्तें या 2 तिमाही किस्तों की छूट देने की घोषणा की साथ ही श्री मोहित भार्गव ने  किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए सी एन एच् कैपिटल की नई स्कीम से अवगत कराया ।

डीलर रमाकान्त तिवारी ने बताया कि हाल ही में भारतीय बाजार में सर्वप्रथम न्यू हॉलैण्ड कम्पनी ने नए ट्रैक्टर खरीद पर किसानों के लिए 6 वर्ष की ट्रान्सफर वारन्टी देना शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत किसान को 6 वर्ष तक वारन्टी मिलेगी यह किसानों को बहुत लाभकारी रहेगी। कम्पनी ने जनपद में न्यू हॉलैंड ग्राहकों के लिए अगस्त व सितम्बर माह 2021 के लिए 2 सर्विस वैन को झंडी दिखाकर, पुराने ट्रैक्टरों की सर्विस करने हेतु डोर टू डोर योजना का शुभारंभ किया। अब किसान घर बैठे अपने ट्रेक्टर की सर्विस करा सकेंगे उसमे भी विभिन्न सुविधाए पूर्णत: निशुल्क रहेंगी।

कार्यक्रम के अंत मे किसान भाइयों को बेहतर रखरखाव के लिए व न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर की बेहतर बिक्री के लिए सम्मानित किया गया जिसमें श्री अंशुल तिवारी, श्री माधव राजपूत,श्री प्रशांत चतुर्वेदी, श्री हेमन्त पाठक,श्री कुलदीप पटैरिया, संजू तिवारी, श्री गजेन्द्र यादव,श्री मंगल सिंह यादव ,श्री प्रमोद कौशिक, जयहिंद यादव, रामदास झा, अरविन्द दुबे,श्री राजेश सिंह खडोवरा, चन्द्रपाल यादव, राजा सेन्द्रपाल सिंह, श्री सुरेंद्र यादव, मनमोहन, जयसिंह राजपूत, राजेश यादव, जयनारायण, कमलेश, कृपाल राजपूत, जितेन्द्र जी व हरपाल गदयाना को शील्ड व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

फोटो-पी 002     कैप्सन- सम्मानित हुए साथी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here