हज में जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण का कार्य सम्पन्न

0
116

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। शासन के निर्देशों के क्रम में ललितपुर जिले से हज यात्रा को जाने वाले 05 श्रृद्धालुओं का प्रशिक्षण का कार्य सम्पन्न हुआ। हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने का कार्य मौलाना मु. इब्राहिम के द्वारा जिला अस्पताल के सामने मस्जिद कदीम में किया गया। हज यात्रा कर रहे सभी व्यक्तियों को शासन द्वारा मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फलूएन्जा वैक्सीन लगवाना तथा टीकाकरण कार्ड प्राप्त कर सभी सूचनाये भरकर प्रमाणित कराना अनिवार्य है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि हज यात्रियों के लिए टीकाकरण का कार्ड लखनऊ मुख्यालय से सम्पर्क स्थापित कर मंगाया जा रहा है और मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फलूएन्जा की वैक्सीन उपलब्ध होते ही सभी यात्रियों को टीकाकरण करा दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार के द्वारा की गयी, मुख्य अतिथि के रूप मौलाना हाफिज मु.जाबेद, सदस्य उ.प्र. राज्य हज समिति, अब्दुल नासिर मंसूरी, मौलाना मु.इब्राहीम, इमाम मस्जिद कदीम आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here