केडीसी में सम्पन्न हुआ मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण

0
297

अवधनामा संवाददाता

कर्तव्यनिष्ठा का डीएम ने दिलाया संकल्प

बहराइच । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, अतिरिक्त मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच में सम्पन्न हुआ। किसान पीजी कालेज में मतगणना पार्टियों के लिए आयोजित किये गये प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्मिकों को मतपेटिका की सील की जॉच, मतपत्रों की बंडलिंग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 13 मई 2023 प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण अच्छी तरह से प्राप्त कर लें मतगणना से सम्बन्धित जो भी भ्रान्तियां हों समय से समाधान कर लें। सभी कार्मिक पूरे अनुशासन के साथ रहेंगे और कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को उनकी गतिविधियों के बारे में शंका पैदा हो। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी होने के नाते उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी कार्मिक मतगणना कार्य को भी उसी खूबी के साथ पूरा करेंगे जिस प्रकार से उन्होंने मतदान के कार्य को सम्पादित किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रैण्डमली कुछ कार्मिकों से मतगणना की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
डीएम डॉ. चन्द्र ने कार्मिकों को सचेत किया कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतेंगे। मतगणना की कार्यवाही इस तरह से सम्पादित करेंगे कि न केवल इसमें मतगणना सम्बन्धी कार्यवाही की पारदर्शिता झलके, बल्कि इसकी स्वतन्त्रता एवं निष्पक्षता भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो। उन्हांने कहा कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना कार्मिक तथा निर्वाचन एवं मतगणना कार्य में लगे अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्यों का निर्वहन करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार रिटर्निंग अधिकारी मतगणना प्रारम्भ करायेंगे। मतगणना रिटर्निंग अधिकारी द्वारा या उनके पर्यवेक्षण और निर्देश के अधीन की जायेगी। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिया कि मतों की गणना से पूर्व गणना हाल का निरीक्षण अवश्य कर लें।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि मतगणना में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, गणना कर्मी, प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता मोबाइल फोन, सेलुलर फोन, लैपटाप व टैबलेट आदि डिवाइस लेकर मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे और न ही बीड़ी, माचिस, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला आदि मादक पदार्थ लेकर मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। इस अवसर पर डीएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मतगणना कार्मिकों व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना प्रकिया को पूरी शुचिता, पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराने का संकल्प भी दिलाया।
प्रशिक्षण के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र के अतिरिक्त प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी पी.एल. भार्गव, प्रधानाचार्य आई.टी.आई. प्रदीप अग्निहोत्री तथा अन्य मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्मिकों को तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here