ईट- राईट इनिशिएटिव के अन्तर्गत दिया गया प्रशिक्षण

0
263

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बाराबंकी द्वारा ईट- राईट इनिशिएटिव के अन्तर्गत जनपद के समस्त कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं अन्य खाद्य कारोबारकर्ताओं को फॉस्टेक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर एफ.एस.एस.ए.आई. कार्यदायी संस्था ईएचएस स्टडीज बरेली द्वारा प्रशिक्षुओं को साफ-सफाई, स्वच्छता, खाद्य पदार्थों के रख-रखाव इत्यादि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षणदाता संस्था द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानको से संबंधित प्रिन्टेड मटेरियल भी प्रशिक्षुओं को दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ० प्रियंका सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य) | बाराबंकी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण कमल कुमार, ओंकारनाथ यादव, अनिल कुमार पाल, शंकर दयाल तिवारी, डॉ राकेश कुमार सिंह व सुश्री कंचनलता तिवारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here