अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। 26 उ.प्र. बालिका वाहिनी एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन कैम्प कमान्डेन्ट ले.कर्नल लक्ष्मण सिंह गुंसाई ने कैडेटो को शस्त्र प्रशिक्षण के तरीके बताये।
गुंसाई विद्या देवी कन्या डिग्री कालेज, जन्धेडा समसपुर में चल रहे शिविर के पांचवंे दिन एनसीसी कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण दे रहे थे। प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन कैडटों को कई तरह के प्रशिक्षण दिये गये, जिनमें मैप रीडिंग, टैन्ट लगाने का अभ्यास, बाधाएं पार करने का अभ्यास, शस्त्र प्रशिक्षण व फायरिंग का अभ्यास कराया गया। शिविर में आज सहारनपुर से आये टीम ने कैडेटों को डिजास्टर मैनेजमेंट की जानकारी दी। कैडेटों ने बताया कि आपदा के समय हम कैसे अपना बचाव कर सकते हैं, व एक कैडेट होने के नाते कैसे अन्य लोगों की जाच बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त शिविर में टैªफिक पुलिस की टीम ने कैडेटों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान यातायात पुलिस टीम में इंसपेक्टर दिनेश सिंह शामिल रहे।