आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त आरओ व एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण

0
1068

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों भी को दिया गया प्रशिक्षण

हमीरपुर :आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारियों के दृष्टिगत आज समस्त आरओ ,एआरओ एवं जोनल / सेक्टर मजिस्ट्रेट को आज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रमेश चंद्र की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी,कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्पक्षता, पारदर्शिता व कर्मठता के साथ पालन करेगे इसके लिए अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। निर्वाचन डयूटी में लगने वाले सभी अधिकारी निष्पक्ष रहकर , पारदर्शिता के साथ एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन को सम्पन्न कराये। कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने तथा स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके इसके लिए सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण सील होकर गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

इस दौरान सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, मतपेटी एवं मतपत्र व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था की बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। ज्ञात जो कि जनपद में नगर निकाय चुनाव हेतु 11 जोन, 27 सेक्टर, 86 मतदान केंद्र तथा 252 मतदान स्थल बनाये गए हैं।

इस दौरान समस्त एसडीएम , तहसीलदार, बीडीओ , आरओ, एआरओ, सेक्टर / जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here