युवाओं को रोजगार प्राप्त कराने में सहायक होंगे प्रशिक्षण शिविर – गौरव हरकुट

0
235
आज अलीगढ़ आज रोजगार भारती द्वारा एटा चुंगी स्थित डोरी नगर में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन रोजगार भारती के जिला संयोजक गौरव हरकुट, आरएसएस महानगर सह कार्यवाह प्रमोद, राष्ट्र सेविका समिति  की महानगर कार्यवाहिका डॉ निशा शर्मा द्वारा किया गया। रोजगार भारती के महानगर संयोजक गौरव हरकुट ने बताया कि महानगर में चल रहे रोजगार भारती के प्रशिक्षण युवाओं रोजगार प्राप्त कराने में सहायक होंगे।
महानगर कार्यवाहिका डॉ निशा ने बताया कि महानगर में  प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिस प्रकार रोजगार भारती के माध्यम से नियमित पंजीकरण प्राप्त हो रहे हैं, वे समाज की आत्मनिर्भरता के प्रति जागरुकता का संदेश दे रहे हैं । वहीं सह महानगर कार्यवाह प्रमोद जी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आयी बहनों को इस प्रकल्प के माध्यम से जुड़ने और इससे रोजगार प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। प्रशिक्षण शिविर का संचालन रुचि गोटेवाल द्वारा किया गया।प्रशिक्षण केंद्र की संयोजिका गीता तोमर ने सभी आभार व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here