Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarquee15 दिनों के अंदर धौर्रा व जाखलौन रेलवे स्टेशन पर रोकीं जाएं...

15 दिनों के अंदर धौर्रा व जाखलौन रेलवे स्टेशन पर रोकीं जाएं बंद हुई ट्रेन – रामेश्वर प्रसाद मिश्रा

 

अवधनामा संवाददाता

कस्बा धौर्रा में नगरवासियों ने निकाला जुलूस, ट्रेन के नहीं रुकने से दिखा आक्रोश
पूर्व प्रधान के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों को भेजा ज्ञापन
धौर्रा। कोरोना काल से धौर्रा सहित जाखलौन स्टेशन पर बंद हुयीं मेल एवं पैसेंजर ट्रेनों के पुनः ठहराव के लिए पूर्व ग्राम प्रधान धौर्रा रामेश्वर प्रसाद मिश्रा के समर्थन में ग्रामीणों ने पूरे धौर्रा नगर में जुलूस निकाला। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री भारत सरकार, महाप्रबंधक प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे, क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल, जिलाधिकारी, रेलवे स्टेशन प्रबंधक धौर्रा को एक ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना काल में रेलवे ने धौर्रा व जाखलौन स्टेशन पर मेल व पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया था। इस संबंध में अनेकों बार ग्रामीणों ने अनशन किये। किन्तु आज भी इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नही है। जबकि सरकार ने कोरोना महामारी पर काफी हद तक काबू पा लिया है। इसके बावजूद भी ट्रेनों का ठहराव नही हो सका। बुन्देलखण्ड विकास सेना सहित अनेक राजनैतिक, संगठनों ने कई बार इस समस्या को प्रबलता से उठाया है। अब जबकि सरकार ने सामाजिक, राजनैतिक व अन्य आयोजन के साथ शिक्षण संस्थान खोल दिये है। छात्र छात्राओं को पढाई के लिए ट्रेन ही एक मात्र सहारा था। उसे ही बंद कर दिया है। इतना ही नही अब कोरोना लगभग समाप्ति की ओर पहुंच गया है, तब ललितपुर रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्टेशनों पर जनरल टिकट मिलना भी शुरू हो गयीं है। तब तो धौर्रा एवं जाखलौन में पुनः ट्रेनों का ठहराव कराना चाहिए। ट्रेनें बंद होने के कारण क्षेत्र का विकास थम गया है। छात्र, व्यापारी, मजदूर, नौकरीपेशा व्यक्ति यात्रा नही कर पा रहे है। जिसके चलते उनमें रोष व्याप्त है। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि बन्द की गयी ट्रेनों को 15 दिन के अन्दर नहीं रोकी गयी तो हम लोग धौर्रा स्टेशन पर रेल रोको आन्दोलन के लिये विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर राकेश कुमार, चाली राजा, गोविन्द प्रसाद कुशवाहा, लल्लूराम अहिरवार, आहमत खान, रामचरण मिश्रा, राजाराम शर्मा, नवीन जैन, मुफरान पठान, चंपालाल अहिरवार, रमेश, मोहन लाल, ओमप्रकाश यादव, सतीश कुमार मिश्रा, पुष्पेन्द्र यादव, मन्ना, आनंद सेन, गुड्डू रजक, मनोज सेन, आशीष पंथी, मनोहर लाल, जीशान, बद्रीप्रसाद, आदर्श सेन, नीतेश, सुनील, नीरज कुमार, रामजी लाल, अभिलाष, प्रताप, प्रदीप मिश्रा, आशु पंथी, चाहत, हरिओम, रविन्द्र, राम अवतार यादव, हेमंत, सुदामा, गौरव सेन, नीलेन्द्र झा सहित अनेकों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular