नेचुरल स्टार नानी की फिल्म दसरा का लखनऊ में भव्य तरीके से किया गया ट्रेलर लॉन्च..

0
215

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ, नेचुरल स्टार नानी देश भर में प्रशंसकों को लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं दसरा’ जिसका लखनऊ में पहला भव्य ट्रेलर लॉन्च किया गया। टीजर के रिलीज होने के बाद से ही नानी स्टारर फिल्म को लेकर बड़े पैमाने पर प्रत्याशा की जा रही है और ट्रेलर लॉन्च ने लोगे के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।

साउथ सुपरस्टार नानी ने एक ट्रक मे एक शानदार एंट्री की और भीड़ की एक्साइटमेंट देखने लायक थी। वह अभिनेता जो दक्षिण में अपने प्रतिष्ठित प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, वह अब नॉर्थ मार्केट में भी अपनी धाक जमाने के लिए तैयार है क्योंकि उसे अपनी पैन-इंडिया फिल्म को देश के कोने कोनों के प्रशंसकों तक पहुंचा पहुंचना है।

श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित ‘दसरा’ दर्शकों को सिंगरेनी कोयला खानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष को दर्शाएगी ।

इस अवसर पर नानी कहते हैं कि,” सिनेमा की दुनिया अब पहले की तरह अधिक इंक्लूसिव और एक्सपैंडिंग होती जा रही है। अब नार्थ फिल्म या साउथ फिल्म का कॉन्सेप्ट नहीं रहा। यह भारतीय दर्शकों के लिए एक भारतीय फिल्म है। मैं दर्शकों द्वारा दिए जा रहे प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।”

निर्देशक श्रीकांत ओडेला ने कहा, “मैंने दसरा को रॉ और रियल होने की कल्पना की थी और हम देश भर के दर्शकों के समक्ष उस प्रामाणिकता को लाकर बेहद खुश हैं। यह एक्शन से भरपूर फिल्म है, साथ ही इमोशनल भी, यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है ।

निर्माता सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी का मानना है कि, दसरा उन लोगों के जीवन और संघर्ष को दर्शाती है जो मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और यह देखते हुए कि लखनऊ को ‘भारत के हृदय स्थल’ के रूप में जाना जाता है, इसलिए ट्रेलर लॉन्च के लिए इसे बेहतर जगह कोई और नही थी।

सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी द्वारा निर्मित ‘दसरा’ में नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार नज़र आयेंगे। श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित, संतोष नारायणन द्वारा संगीतबद्ध और सथ्यन सूर्यन आईएससी द्वारा छायांकन के साथ, यह फिल्म 30 मार्च को अपने बड़े राष्ट्रव्यापी रिलीज के लिए तैयार है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here