अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। नगर में सोमवार की रात अलग-अलग हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इसके अलावा आठ लोग इन हादसों मे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और सांसद हाजी फजलुर्रहमान व बसपा नेता इमरान मसूद भी मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें शोक संवेदनाएं दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये।
सोमवार को देर रात कोतवाली मण्डी क्षेत्रान्तर्गत बेहट अड्डे के समीप एक अनियंत्रित कार खम्भे से जा टकरायी, जिसमें सवार दो युवकों की मौत हो गयी और तीन युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक तालिब, अफजल निवासी हुसैन बस्ती, मोहसीन, मोहम्मद जमाल निवासी मोहल्ला आतिशबाजान, इब्राहिम निवासी नदीम कॉलोनी डस्टर कार से बेहट रोड की तरफ जा रहे थे। बेहट अड्डे के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद बिजली के खंभे में टकरा गई। कार की चपेट में आने से राहगीर सुरेंद्र निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना भगवान जनपद हरिद्वार गुलशेर निवासी मोहल्ला आतिशबाजान चपेट में आकर घायल हो गए, जबकि कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना पर कोतवाली मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मोहम्मद जमाल और इब्राहिम को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इनमें तालिब की हालत गंभीर बनी है।
वहीं, मौत की खबर लगते ही परिजनों कोहराम मच गया। परिजन भी अस्पताल अस्पताल पहुंच गए। बताया जाता है कि तालिब, अफजल, मोहसनी, मोहम्मद जमाल और इब्राहिम दोस्त थे। वह सोमवार की रात कार से घूमने निकले थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। कार के अनियंत्रित होने पर मोहम्मद जमाल की और इब्राहिम की जान चली गई, जबकि बाकी घायल हुए। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, जिनका रो-रोककर बुराहाल है।
इसके अलावा देहरादून चौक पर भी दर्दनाक सडक हादसा हुआ। बताया जाता है कि जिला अस्पताल कम्पाउंड निवासी लक्ष्मण देहरादून चौक से बलेो कार से जा रहा था। अचानक कार उसके नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क पर खड़े खानआलमपुरा निवासी अमन, अर्श व हसन को चपेट ले लिया। हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गई। पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अर्श, हसन और लक्ष्मण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी मिलते ही बसपा सांसद हाजी फजलूरर्हमान व पूर्व विधायक एवं बसपा नेता इमरान मसूद ने जिला अस्पताल पहुंचकर मोहम्मद जमाल और इब्राहिम के परिवार को लोगों को सांत्वना दी। इसके साथ ही घायलों को हालचाल जाना। इसके बाद दोनों पीड़ित परिवारों के घर भी गए।