Sunday, April 20, 2025
spot_img
HomeSliderउत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: 900 मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: 900 मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार

उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। लोखंडी के पास एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। घटना के मौके पर हड़कंप मच गया था।

उत्तराखंड शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां देहरादून के लोखंडी के पास एक तेज रफ्तार कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।

थाना चकराता के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि लोखंडी के पास बुंदेल रोड पर एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई है। सूचना पर पोस्ट चकराता से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। कार (UK16F8124 ऑल्टो) चकराता क्षेत्रांतर्गत लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 900 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 4 लोग सवार थे।

टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा वाहन में सवार 2 व्यक्तियों को घायल अवस्था में खाई से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा अन्य 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों के शव खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular