Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeपुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन रहा प्रभावित

पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन रहा प्रभावित

स्थानीय लोगों ने पुल में फंसे मलबे को हटाए जाने की प्रशासन से उठाई मांग

महोबा । जिले में शनिवार को हुई झमाझम बारिश के चलते गलियां, मैदान पानी से भर गए। वहंी बेलाताल थुरट मार्ग पर पुल के ऊपर से पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया। पुल के जलमग्न हो जाने से लोग तीन तीन फिट गहरे भरे पानी से जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे है। तेज बारिश के बाद पुल के ऊपर से पानी निकलने के कारण कई गांव का संर्पक कट गया है। जिससे लोगों को एक से दूसरे गांव में आने जाने के लिए पानी का जल स्तर घटने का घंटों इंतजार करना पड़ा।

शनिवार को सुबह करीब तीन घंटे हुई तेज बारिश के चलते पेड़ और मलवा बहकर पुल पर अटक गया, इससे पानी का बहाव और दबाव बढ गया। जिसके चलते पानी पुल के ऊपर से निकल कर रास्ते से बहने लगा। जिससे मार्ग में पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बाधित हो गया। बावजूद इसके ग्रामीण जोखिम उठाकर टैंपों और बाइक से निकलते रहे, जो खतरनाक भी हो सकता था। पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण ग्रामीणों की पानी देखने के लिए भीड़ जमा हो गई, मार्ग के पास भारी संख्या में लोग पहुंच गए।

और पुल के ऊपर से बह रहे पानी का नजारा देखते रहे। लोगों ने बारिश का जमकर आनंद लिया। तेज बारिश के चलते थुरट, जैतपुर के मार्गाें में जगह जगह कीचड़ और पानी भर जाने से लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसी तरह शहर में हुई बारिश से कच्चे मार्ग कीचड़युक्त हो गए। कई मार्गों में बड़े बड़े गडढे होने से पानी भर जाने के कारण बाइक और स्कूटी सवार लोगों को भारी असुविधा हुई। कई लोग गडढों में अधिक पानी होने से गिरकर चुटहिल हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular