सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्ग छात्रों को दी गई ट्राफिक रूल की जानकारियां

0
116

अवधनामा संवाददाता 

शहर के जीआईसी इण्टर कालेज में हुआ गोष्ठी का आयोजन

बांदा। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज बांदा के विज्ञान सभागार में आज छात्रों को मंडलीय मास्टर ट्रेनर( सड़क सुरक्षा) डा. पीयूष मिश्र के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से परिचित कराया गया । दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं नियंत्रित गति से ही वाहन चलाएं, अपने लेन में ही सुरक्षित चलें, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने से रोके, नशे की हालत में वाहन ना चलाए, इसके साथ ही जिगजैग आकार में गाड़ी चलाने से होने वाले नुकसान से परिचित कराया। डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा दुर्घटना के पश्चात प्राथमिक उपचार हेतु छात्रों को प्रेरित किया जिससे गुड सेमेरटन बन करके समाज को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। दुर्घटना के पश्चात जितनी जल्दी मदद हम पहुंचा सकें जिससे हम पीड़ित को नया जीवन देने में सफल हो , यही हमारा संकल्प होना चाहिए ।सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. पीयूष मिश्र , शिक्षक राजकीय इंटर कालेज बांदा द्वारा विगत कई वर्षों से विभिन्न बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों /कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम किया जाता रहा है जिसमें प्रत्येक विद्यालय /कॉलेज से एक शिक्षक/शिक्षिका को नोडल शिक्षक के रूप में बना करके सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान हेतु विद्यालय स्तर पर ही सतत कार्य करने हेतु प्रेरित करने का दायित्व सौंपा जा चुका है जिसमें परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के सहयोग से छात्र/ छात्रों को जागरूक करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाई जाने हेतु प्रेरित करने में सफलता प्राप्त हो रही है कार्यक्रम के अंत में मंडलीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई तथा प्रत्येक बच्चे को एक नोडल छात्र के रूप में यह दायित्व दिया गया कि वे अपने समाज अड़ोस पड़ोस घर परिवार से ही अपने संकल्प को प्रारंभ करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here