ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, पुलिस ने शुरू किया अभियान

0
134

अवधनामा संवाददाता

पकड़े गए तो देना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना, यातायात प्रभारी छोटे लाल की चेतावनी।

सुल्तानपुर। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात प्रभारी छोटे लाल ने अभियान चलाया हुआ है।बेलगाम होती जा रही शहर की यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर यातायात प्रभारी छोटे लाल ने शहर में जाम से आम जनता को निजात मिले इसके लिए अभियान चलाया। शहर के बस अड्डा, गोलाघाट, सब्जीमंडी,पयगीपुर, अमहट चौराहा ,बाधमण्डी पर वाहनों की सघन जांच की गई।नियमों को खुलेआम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यातायात प्रभारी छोटे लाल ने बताया कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर नाबालिगो को वाहन न चलाने देने की नसीहत देने के साथ ही ई रिक्सा चालको को अपने रुट पर चलने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। यातायात नियमो का पालन करने और दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट का उपयोग करने की सख्त हिदायत दी गई है। पूरे अभियान में यातायात के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here