यातायात पुलिस ने आयोजित किया निःशुल्क नेत्र शिविर, 250 लोगों ने उठाया लाभ

0
85
यातायात माह नवंबर 2024 के तहत आजमगढ़ यातायात पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए नरौली तिराहे पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर और रक्तचाप (BP) जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात), क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह, और TSI धनंजय शर्मा के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर में लगभग 200 से 250 लोगों ने अपनी आंखों और रक्तचाप (BP) की जांच कराई। इस दौरान यातायात पुलिस और चिकित्सा विभाग ने संयुक्त रूप से आम जनमानस और वाहन चालकों का नेत्र /BP जांच के साथ-साथ यातायात नियमों के पालन की अहमियत भी बताया गया।
शिविर के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हैंडबिल और पम्पलेट वितरण किया गया । वाहन चालकों और राहगीरों को सुरक्षित यातायात के लिए नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई । यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। इस तरह के प्रयास यातायात दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here