सुल्तानपुर। प्रभारी यातायात परवेज आलम ने सड़क दुर्घटनाओं के प्रतिशत को शिफर करने के उद्देश्य को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे है।शनिवार को प्रभारी यातायात परवेज आलम आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस कार्यालय पहुंचकर मौजूद कर्मचारियों को यातायात नियम के गुर सिखाए।प्रभारी उप निरीक्षक परवेज आलम ने आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहाकि जब भी आप यात्रा पर निकले ,अपने साथ वाहन के आवश्यक दस्तावेज लेकर चले, तथा हेल्मेट,सीटबेल्ट लगाए।
काली फिल्म के उपयोग से बचे,तथा वाहन की निर्धारित गति का इस्तेमाल करे।उन्होंने बताया कि यदि इतने नियमों का पालन वाहन चालक करले,तो शत-प्रतिशत उसकी यात्रा उसके गंतव्य तक सरल और सुगमता के साथ होगी।प्रभारी यातायात मौजूद आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस कर्मियों से अपील करते हुए कहाकि दुर्घटना से देर भली है, क्योंकि आपका,आपके घर वाले इंतजार कर रहे है।इसलिए जल्दबाजी न करें,नियम का पालन करे और सुरक्षित रहे।