Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurयातायात पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

यातायात पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में, एएसपी अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, स्टंटिंग, मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ चलाया गया अभियान और वाहन चालकों/परिचालकों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया यथा- दो पहिया वाहन पर चालक और पीछे बैठी सावरी अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाएं, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, सीट बेल्ट अवश्य बांधे, मोडिफाइड साइलेंसर न लगवाएं, आदि के बारे में जागरूक किया गया व नवीन गल्ला मंडी गेट पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों, भारी वाहनों आदि में कोहरे के दृष्टिगत दृश्यता बनाए रखने के लिए नि:शुल्क  रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाया गया। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात जागरूकता अभियान चला कर प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत 97 वाहनों का एम.वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular