Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurआरओ-एआरओ परीक्षा के लिए यातायात पुलिस ने कमर कसी

आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए यातायात पुलिस ने कमर कसी

यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर संजीदा हुयी यातायात पुलिस

ललितपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) की परीक्षा का आयोजन ललितपुर में बनाये गये ग्यारह परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। केन्द्रों तक परीक्षार्थियों को सकुशल और समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए सुगम यातायात और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस भी काफी संजीदा हो चली है। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पहुंच कर यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने टैक्सी चालकों/मालिकों को संबोधित करते हुये परीक्षा के दृष्टिगत सहयोगात्मक रवैया अपनाने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के संयुक्त आदेश, एएसपी कालू सिंह व सीओ यातायात के निकट पर्यवेक्षण में आर.ओ./ए.आर.ओ. परीक्षा के मद्देनजर यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पहुंच कर सवारी टैक्सी चालकों से आह्वान किया कि विभिन्न राज्यों व शहरों से परीक्षार्थियों का आगमन शनिवार व रविवार को ललितपुर में होगा। परीक्षार्थी विभिन्न माध्यमों यथा- ट्रेन, बस, कार, ऑटो या फिर दो पहिया वाहनों के जरिए ललितपुर पहुंचेंगे। यहां ट्रेनों, बसों से आने वाले परीक्षार्थियों को ललितपुर में बनाये गये 11 परीक्षा केन्द्रों तक सकुशल और समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए टैक्सी चालक सहयोग करें। इसके अलावा टैक्सी में सवारी किराया मनमाने तरीके से न बढ़ायें। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने में टैक्सी चालकों/मालिकों की अहम भूमिका होगी, जिसका निर्वाह्न वह पूरी ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा के साथ करें।

केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के डेढ़ घण्टे पहले तक मिलेगा प्रवेश

27 जुलाई 2025 दिन रविवार को सुबह 9.30 से अपराह्न 12.30 बजे तक आर.ओ./ए.आर.ओ. परीक्षा ललितपुर में बनाये गये 11 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था के अनुसार परीक्षार्थी को निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों तक परीक्षा प्रारंभ होने के करीब 1 घण्टा 30 मिनिट पहले प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा प्रारम्भ होने से 45 मिनिट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। प्रवेश बंद होने के उपरान्त किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

यातायात पुलिस की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

आर.ओ./ए.आर.ओ. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने में सुगम यातायात मुहैया कराने में यातायात पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके लिए उन्होंने शहरवासियों से भी यातायात व्यवस्था को निर्बाद्ध तरीके से संचालन और सुगम बनाने का आह्वान किया है।

टैक्सी चालकों ने व्यवस्था बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई

यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के आह्वान पर टैक्सी चालकों ने प्रतिबद्धता दोहराते हुये कहा कि परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी। अभ्यर्थियों को सकुशल परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने में सहयोग किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular