यातायात माह नवम्बर-2023 का विधिवत हुआ समापन

0
254

अवधनामा संवाददाता

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, ट्रैफिक पुलिस का यही संदेश जीवन नहीं तो क्या है शेष

ललितपुर। विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी माह नवम्बर-2023 को यातायात माह के रूप में मनाया गया। यातायात माह के समापन समारोह का आयोजन श्रीवर्णी जैन इण्टर कॉलेज में किया गया। शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा किया गया। इसके पश्चात देवेन्द्र राय ग्रुप द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक के मंचन के पश्चात स्कूल की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर वाद-विवाद प्रस्तुत किया गया। सभी कार्यक्रमों के सम्पन्न होने के पश्चात क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात अभय नारायण राय द्वारा सड़क सुरक्षा पर स्कूल के छात्र-छात्राओं व मौजूद स्टाफ को यातायात नियमों के बारे में गहनता से जागरूक करते हुऐ सड़क सुरक्षा नियमों के अमल हेतु विशेष रूप से अपील की गयी। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों पर संबोधन प्रस्तुत किया गया। अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी यातायात एवं नुक्कड़ नाटक के कलाकारों को सराहनीय कार्य एवं सराहनीय मंचन के लिऐ शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एआरटीओ मो.कय्यूम, प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी, श्रीवर्णी जैन इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजब सिंह, रमेश कुमार तिवारी व कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं जनपद के प्रिन्ट/इलेक्ट्राक्निक मीडिया के पत्रकार, सम्मानित वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद रहे। बताया गया है कि पूरे यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर एक करोड़ से अधिक धनराशि का जुर्माना आरोपित किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here