अवधनामा संवाददाता
कमासिन/बाँदा। कस्बे से दादौ तक जाने वाले अति व्यस्त मुख्य मार्ग पर पछौहा गांव के आगे यह पोल नीचे से एक दम टूट गया है और तारों के सहारे लटका हुआ है इस व्यस्त मार्ग पर आवागमन बना रहता है सुबह से लेकर शाम तक पैदल साइकिल सवार व्यक्तियों के अलावा छोटे से लेकर बड़े वाहनों का आवागमन बराबर चलता रहता है वही रात को भी ट्रकों डंफर जैसे बड़े वाहन दौड़ते रहते हैं किसी भी समय यह विद्युत पोल जमीन पर गिरकर गंभीर हादसे को अंजाम दे सकता है विद्युत विभाग का ध्यान टूटे पोल की तरफ बिल्कुल नहीं है संभवत किसी बड़ी घटना के घटित होने के बाद ही विद्युत विभाग जागेगा वही अवर अभियंता गोपाल सिंह ने बताया है कि मामला संज्ञान में है और दो-तीन दिन के अंदर टूटे विद्युत पोल को बदल दिया जाएगा।