यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह नें कुरारा में डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया

0
257

जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें- यातायात प्रभारी

हमीरपुर | कुरारा कस्बे में यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह नें अपनी टीम के साथ अनियंत्रित हो रही डग्गामार व्यवस्था को काबू करने के लिए डग्गामार वाहनों की धरपकड़ की गई। जिसमें चार डग्गामार वाहनों को पकड़ कर थाने में खड़ा करवाया है। कस्बे के बेरी तिराहा, मनकी स्टैण्ड, भौली रोड आदि में डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया| जिसमे दो मारुति वैन व दो तीन पहिया टेम्पो को गाड़ी के समुचित कागजात न होने पर उन्हें पकड़कर थाने में खड़ा करवाया गया । यातायात प्रभारी ने बताया कि यह अभियान चलता रहेगा। उन्होंने अभियान के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों हो यातायात के नियमों का पालन करें | इस दौरान यातायात प्रभारी एवं यातायात टीम मौजूद रही |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here