नौरंगाबाद से रामापुर जाने वाली रोड पर जलभराव से आवागमन बाधित

0
52

Traffic disrupted due to waterlogging on the road going from Naurangabad to Ramapur

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी  (Lakhimpur Kheri)-नौरंगाबाद से रामापुर जाने वाली रोड पर इस तरीके से जलभराव है कि आवागमन बहुत बाधित हो रहा है।आए दिन हादसे होते हैं लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है सरकार ने वादा किया था गड्ढा मुक्त रोड कर देंगे दोबारा चुनाव आने वाला है अच्छे अच्छे नेता लखीमपुर में आना शुरू हो गए हैं जिस दिन नेता जी आते हैं उस दिन मिट्टी डालकर सड़क को बराबर कर दिया जाता है जलभराव से रोड पर किसी भी दिन हादसा हो सकता है।पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत निर्मित नौरंगाबाद से रामापुर सम्पर्क मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गया है और जलभराव से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है जिससे बडे़ भार वाहन चालकों व यात्री वाहन चालकों सहित दो पहिया सवार लोगों को आवागमन में आये दिन भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।नौरंगाबाद से रामापुर सम्पर्क मार्ग जगह-जगह कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो जाने से उसमें गड्ढे बन गये है।इससे छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहन चालकों को आये दिन आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।नौरंगाबाद से रामापुर तक लगभग दो किलोमीटर मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से उस पर बडे़-बडे़ गड्ढो में तब्दील हो गया है जिससे वहां से गुजरते समय वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को झेलनी पड़ती है।पीडब्ल्यूडी योजना के अन्तर्गत निर्मित नौरंगाबाद से रामापुर सम्पर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त वाले भाग की मरम्मत कराये जाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया है आज तक खराब मार्ग को मरम्मत नहीं कराया गया।वहीं इमली चौराहे से पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास डॉ दिनेश दुआ के पास सड़क टूट गई है जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है जबकि शहर के सौजन्या चौराहे वाली सड़क पूरी तरह टूट गई है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here