अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो यातायात माह- नवम्बर 2022 के समापन के अवसर पर आज दिनांक 30.11.2022 को रामलीला मैदान डाला में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया गया । तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेटकर सम्मानित किया गया । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सम्बोधित कर बताया गया कि बहुत से सड़क दुर्घटनायें होने पर वहां पर मौजूद लोगों द्वारा वीडियों बनाने में लग जाते है या पुलिस की गाड़ी/एम्बूलेंस का इन्तजार करते रहते है इस देश के नागरिक होने की वजह से हम लोगों को हमारे संविधान में मौलिक अधिकार के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य भी दिया गया है इस प्रकार हम लोग अपने मौलिक कर्तव्य का पालन करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु जल्द से जल्द अस्पताल पहुचाये ताकि उस व्यक्ति की जान बचाई जा सके । इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि सोनभद्र पुलिस द्वारा एक पहल शुरु की गयी है कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद व जान बचाने वाले व्यक्तियों को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम में उन्हे प्रशस्ति पत्र के साथ प्रोत्साहित भी किया जायेगा तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों एवं छात्र/छात्रओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । इस दौरान आदित्य बिरला इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहां पर उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । इसके अतिरिक्त यातायात माह के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों/कालेजों में आयोजित यातायात जागरुकता सम्बन्धित क्विज/निबन्ध प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व सांत्वना पुरस्कार वितरित कर उन्हे अपने आस पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक चोपन श्री लक्ष्मण पर्वत, प्रभारी यातायात श्री प्रमोद कुमार यादव, चौकी प्रभारी डाला अरविन्द कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्भांत व्यक्ति मौजूद रहें ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर-2022 के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले दुपहिया/चारपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया । जिसके परिणाम स्वरूप जनपदीय पुलिस द्वारा माह नवम्बर-2022 में यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 19657 चालान किए गए एवं 24421200/- रूपये (दो करोड़ चौवालिस लाख इक्यासी हजार दो सौ रुपये) का शमन शुल्क वसूला गया।