ई-रिक्शा चालकों के लिए यातायात जागरूकता अभियान, क्षेत्राधिकारी यातायात ने स्वयं की पहल।

0
39

सड़क सुरक्षा को लेकर दिखाई गई गंभीरता, नियमों के पालन पर दिया गया जोर

जनपद हमीरपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल करते हुए आज क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों और यातायात संवेदनशील क्षेत्रों में आयोजित किया गया।

अभियान के अंतर्गत ई-रिक्शा चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता, वाहन बीमा, वर्दीधारी संकेतों का पालन, ओवरस्पीडिंग से बचाव जैसे अहम विषयों पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों से भी उन्हें अवगत कराया गया।

विशेष बात यह रही कि क्षेत्राधिकारी यातायात ने स्वयं जनसंवाद स्थापित करते हुए चालकों और आमजन को यातायात सुरक्षा के महत्व को सरल और प्रभावशाली भाषा में समझाया। अभियान का उद्देश्य यातायात अनुशासन को बढ़ावा देना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा।

इस अवसर पर एआरटीओ प्रभारी अमिताभ राय, प्रभारी यातायात सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। जनसहभागिता से जुड़े इस अभियान को स्थानीय लोगों ने भी सराहा और इसे नियमित रूप से चलाए जाने की मांग की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here