जयपुर में धनतेरस पर सिटी, मिनी बस और भारी वाहन का परकोटे में प्रवेश रहेगा बंद

0
17

पांच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलवार से शुरुआत हो गई है। जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने इसे देखते हुए परकोटे में विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया है। इससे लोगों को परकोटे में किसी भी प्रकार की ट्रैफिक अव्यवस्था से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

डीसीपी ट्रैफिक सागर ने बताया कि देसी-विदेशी पर्यटक, शहरवासी मुख्य बाजारों में (विशेषतः परकोटा क्षेत्र) में खरीददारी करने एवं मुख्य बाजारों में रोशनी की सजावट को देखने बड़ी संख्या में आते हैं। इस कारण मुख्य बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहने की सम्भावना है। शहर के मुख्य बाजारों में सजावट को देखते हुए यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। जिसे हर नागरिक को ध्यान में रखने की जरूरत हैं।

उन्हाेंने बताया कि रात 11 बजे तक सिटी और मिनी बस का संजय सर्किल, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, धोबी घाट व रामगढ़ मोड़ से परकोटे मे प्रवेश नहीं होगा। माल वाहक वाहन साइकिल ट्रोली, ठेले, बैल गाड़ी, ठेलों में लम्बे पाइप सरिए से भरे हुए वाहन का परकोटा, संसार चन्द्र रोड़, एमआई रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एमडी रोड से परकोटे में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। एमआई रोड, अशोका मार्ग पर चल रहे वन-वे को आवश्यकतानुसार दोपहर 12 बजे तक लागू किया जा सकता है। धनतेरस पर परकोटे में खरीददारी करने आने वाले देशी/विदेशी पर्यटक, शहरवासियों के वाहनों की पार्किंग जेडीए भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग, रामलीला मैदान में की जाएगी। जौहरी बाजार, हवा महल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। बापू बाजार, नेहरु बाजार, इंदिरा बाजार में चौपहिया वाहनों के लिए नो-व्हीकल जोन रहेगा। परकोटा क्षेत्र में यातायात के अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा। आम लोगों से अपील है कि वह अपने वाहन मुख्य मार्ग पर पार्क नहीं करें। अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। इससे यातायात संचालन में बाधा नहीं हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here