हजपुरा ,अंबेडकरनगर योगी सरकार के तमाम दावों और योजनाओं पर पानी फेर रहे जिले के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल एक गड्ढा मुक्त सड़क की योजना आज जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण वेंटिलेटर पर सांस गिन रही है।
जलालपुर तहसील क्षेत्र के कर्बला कासिमपुर से रेवई जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पे आंसू बहा रही है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरो और स्कूली बच्चों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे और अगल-बगल उगी झाड़ियो आदि के कारण बच्चे रोज सुबह जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने पर मजबूर हैं।
कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई जबकि इस सड़क का हाल यह है कि दिन में भी कोई इस तरफ से गुजरने की कोशिश नहीं करता। जगह-जगह रोड पर बने गड्ढे बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देते हैं।वहीं पूरे सड़क की गिट्टी पूर्णता उखड़ गई है जिससे आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिससे क्षेत्र की जनता में काफी असंतोष है।और अब यह सड़क सिर्फ नाम की सड़क बनकर रह गई है।
क्योंकि रात तो छोड़िए दिन में भी कोई इस सड़क से गुजरने से डरता है। गलती से अगर कोई इस सड़क से निकल जाए तो जान हथेली पर रखकर ही यात्रा करना पड़ता है। की कब कहां किसी गड्ढे या रोड पर पड़े छोटे-छोटे पत्थरों के टुकड़ों पर से स्लिप करके कोई दुर्घटना हो जाए। क्षेत्रीय लोगों ने अभिलंब इस सड़क की मरम्मत करने की मांग जिलाधिकारी से की है जिससे लोगों के आवागमन सहित जान माल की सुरक्षा निश्चित हो सके।