डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की मूल्य बृद्धि का पुरजोर विरोध करेंगे व्यापारी

0
71

Traders will strongly oppose the price hike of diesel-petrol and LPG

अवधनामा संवाददाता

जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की आवश्यक बैठक संपन्न

ललितपुर (Lalitpur)। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक श्रीजगदीश मार्केट कार्यालय में आहूत की गयी। बैठक में पदाधिकारियों को प्रदेश कोर कमेटी की कार्यवाही की जानकारी दी गयी जिसमें 31 जुलाई तक प्रदेश की सदस्यता पूर्ण कराने एवं सितम्बर माह में धमतीर्थ नगरी वृन्दावन में सितम्बर 2021 में प्रदेश के चुनाव कराने की जानकारी दी गयी। प्रदेश कोर कमेटी की कानपुर में सम्पन्न हुई बैठक से लौटे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन मयूर ने पदाधिकारियों को जानकारी देते हुये बताया कि कोर कमेटी की बैठक में सर्वप्रथम व्यापारी मसीहा श्यामबिहारी मिश्रा, अलीगढ़ के ज्ञानचन्द वोर्ष्णेय और ललितपुर के महेन्द्र सतभैया सहित प्रदेश के सभी जनपदों में कोरोना काल में दिवंगत हुये व्यापारियों को श्रृद्धांजली अर्पित की गयी और बैठक को दो मिनट के लिये स्थगित करते हुये पुन: बैठक प्रारम्भ की जिसमें वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुने गये मुकुन्द मिश्रा का फूल मालाओं व शॉल उडाकर स्वागत व सम्मान किया गया। बैठक की कार्यवाही की जानकारी देते हये उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक प्रदेश की सदस्यता, नगर व कस्वों के गठन और तत्पश्चात सितम्बर माह में प्रदेश के चुनाव मथुरा वृंदावन में सम्पन्न कराये जाने का निर्णय किया गया। प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में व्यापारी समस्याओं पर चर्चा करते हुये फूड सेफ्टी एक्ट 2006 में वस्तुओं के मानकों को संशोधित किये जाने तथा देशभर में सेम्पल कानून के नाम पर की जा रही लूट व भ्रष्टाचार को बन्द किये जाने, उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा विधि विरूद्ध तरीके से गल्ला व्यापारियों के ऊपर लाईसेन्स/रजिस्ट्रेशन की बाध्यता करने, कोरोना काल में पुलिसिया भ्रष्टाचार का विरोध करने, ताली व थाली बजाने आदि को लेकर प्रदेश के व्यापारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किये जाने, बिजली की बढी हुई दरों व कोरोना काल में बढ़ी हुई दरों पर दोगुने व तीन गुने के बिल भेजे जाने, डीजल, पेट्रोल, गैस के दामों में बेतहासा वृद्धि के विरोध करने का निर्णय किया गया तथा साथ ही प्रदेश में मण्डी शुल्क को मय सेस के 0.5 प्रतिशत करने की मांग की गयी तथा यह निर्णय लिया गया कि उपरोक्त बिन्दुओं पर केन्द्र व प्रदेश सरकार के लिये दो अलग-अलग प्रतिवेदन भेजकर समस्या के समाधान की मांग की जायेगी। समाधान न होने पर संगठन सम्पूर्ण प्रदेश में सड़कों पर संघर्ष करेगा। आयोजित बैठक में झाँसी के कस्बा मोंठ में जून माह में सरेआम हुई लूट की घटना का पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा न करने व झांसी के व्यापारी नेता संतोष साहू के साथ अतिक्रमण हटाने के दौरान की गयी मारपीट व अपमानजनक स्थिति की कटु शब्दों में निन्दा करते हुये मोंठ की घटना का शीघ्र खुलासा करने व कार्यवाही करने की मांग की गयी। बैठक में महेन्द्र जैन मयूर, प्रदीप त्रिपाठी, अनिल, डा.प्रीतम सराफ, जिनेन्द्र पंसारी, आनन्द जैन, अमित, महेश जैन मोनू, पंकज जैन, अभय जैन, हरीश सिंघई, विजय, नवीन सिंघई, अशोक, लखन अग्रवाल, संजीव जैन, महेश सतभैया, उपेन्द्र एंजिल, आलोक मयूर, सतीश जैन बंटी, राजीव सुडेले, मुन्नालाल जैन एड., मनोज सोनी मज्जू, राहुल, अंकित सतभैया, ज्ञानप्रकाश खण्डेलवाल, मु.नईम, रामप्रकाश साहू, अनिल जैन, राजेन्द्र, अवनीश, सूर्यकान्त, विकास, वीरेन्द्र जैन, कल्लू, उदयभान सिंह यादव, अवध बिहारी उपाध्याय, जयनारायण शर्मा, रमाकान्त तिवारी, हेमन्त, राजीव चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here