Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurप्रान्तीय अध्यक्ष के आगमन पर व्यापारियों में दिखा जोश

प्रान्तीय अध्यक्ष के आगमन पर व्यापारियों में दिखा जोश

अवधनामा संवाददाता

बैठक कर व्यापारियों ने बतायी समस्यायें, मिला समाधान का आश्वासन

ललितपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल एवं बुंदेलखंड प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश का दौरा व्यापारियों को स्वर्ण जयंती समारोह मनाने के लिए हर जिले के व्यापारियों को जागरूक एवं समस्याओं का समाधान करने के लिए महोबा से राजमार्ग होते हुए झांसी रोड पर आये ललितपुर के पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर माला पहना कर ढोल बाजों के साथ उनकी जोरदार भव्य अगवानी की। वहां से चलकर गल्ला मंडी के मुख्य द्वार पर सैकड़ों गल्ला व्यापारियों ने फूल माला एवं तिलक लगाकर उनका सम्मान किया। ऑफिसर कॉलोनी पर प्रदेश संगठन मंत्री के प्रतिष्ठान पर वहां के व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया तदुपरांत मीटिंग स्थल होटल पहुंचे। जहां जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल एवं बुंदेलखंड प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में मीटिंग संपन्न हुई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, उद्योग मंच के पदाधिकारियों ने अपना-अपना ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा और समस्याओं का समाधान करने की मांग की। व्यापारी नेताओं ने जिले की विद्युत व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था पर अपने अपने विचार रखे और बताया कि विद्युत, एवं पार्किंग को लेकर व्यापारियों एवं आमजन के लिए बड़ी समस्या है इसका शीघ्र ही समाधान की मांग उठायी। साथ ही साहूकारी लाइसेंस को 1 अप्रैल 2023 से सरकार द्वारा समाप्त किए जाने पर छोटे छोटे व्यापारियों एवं किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि छोटे छोटे व्यापार चलाने में शादी समारोह करने में साहूकारों से ऋण लेकर अपनी समस्याओं का समाधान कर लेते थे। अब यह एक बहुत बड़ी समस्या छोटे एवं मझोले व्यापारियों के साथ हो गई है। इसको सरकार से मांग कर के साहूकारी लाइसेंस व्यवस्था चालू की जाए एवं नवीनीकरण की व्यवस्था कम से कम 20 साल की जाए। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ललितपुर जिले के पदाधिकारियों की मांग पर 10 सितंबर को व्यापारी महाकुंभ एवं व्यापारी सम्मान यात्रा निकालने की स्वीकृति दी और आश्वासन दिया कि ऐसे व्यापारी महाकुंभ में प्रदेश एवं जिले के अधिकतम पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में शहर के अनेकों व्यापारी नेता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular