अवधनामा संवाददाता
एडीएम ने मंडी सचिव को दिए निर्देश
हमीरपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे प्रशासन ने दूसरे दिन नवीन गल्ला मंडी पहुंचकर डोर टू डोर निरीक्षण करने के उपरांत एक सप्ताह के अंदर व्यापारियों से गोदामें, दुकानें, बरामदा व टीन शेड खाली कराने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक एवं पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं के साथ दोपहर में पुनः नवीन गल्ला मंडी पहुंचे और स्ट्रांगरुम, कंट्रोल रूम, आदि बनाए जाने तथा गोदामों, दुकानों आदि का डोर टू डोर निरीक्षण करके मंडी सचिव को एक सप्ताह के अंदर टीन शेड व बरामदों को प्रत्येक दशा में खाली करने के निर्देश दिए। अपर जिला अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी अभियंताओं से कहा कि वह अपनी तैयारियां शुरू करें और समय रहते कार्य पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान मंडी के लिपिक राकेश कुमार वर्मा के अलावा पीडब्ल्यूडी के अभियंता मौजूद रहे।