ई-कॉमर्स को लेकर व्यापारियों ने पीएम को भेजा ज्ञापन

0
22

ललितपुर। निष्पक्ष प्रतिस्पर्धाएं, एमएसएमई हितों और उपभोक्ता संरक्षण की रक्षा के लिए ई- कॉमर्स में विनियमन अधिनियम बनाये जाने को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के निर्देश पर प्रधानमंत्री, सांसद संबोधित एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल को श्रीजगदीश मार्केट में सैकड़ों व्यापारियों की उपस्थिति में ज्ञापन प्रेषित किए गए। ज्ञापन में बताया कि भारतीय ई- कॉमर्स उद्योग में विनियामक निरीक्षण की तत्काल आवश्यकता की ओर आकर्षित करना चाहते है। ई- कॉमर्स ने कुछ ऐसी प्रथाओं को जन्म दिया है जो निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को खतरे में डालती है विशेष रूप से व्यापारी, एमएसएमई खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को प्रभावित करती है। विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को तभी पूरा किया जा सकता है। जब स्थानीय उत्पाद, स्थानीय व्यापार एवं स्थानीय पयर्टन को बढ़ावा दिया जायेगा। जिसके लिए व्यापार मण्डल सतत् प्रयत्नशील है। लेकिन यह ई- कॉमर्स कम्पनियां कानूनो का उल्लघंन करते हुये उसमे बाधक बन रही है। व्यापार और एमएसएमई क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ है और यह अनैतिक प्रथाओं से लगातार चुनौती का समाना कर रहा है जिन्हें अगर अनियंत्रित छोड़ दिया जाए तो यह इसके विकास व्यापार और जीडीपी में योगदान को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। इनके कारण भी व्यापारी नेताओं ने बताते हुये शीघ्र कार्यवाही की मांग उठायी। इस दौरान प्रान्तीय चेययमैन महेन्द्र जैन मयूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, अनिल जैन अंचल, महेश जैन, मुन्नालाल, उदयभान सिंह यादव, अभय जैन एड, मज्जू सोनी, अशोक जैन अनौरा, अनिल जैन, नवीन सिंघई, अनूप जैन, रामप्रकाश साहू, अरविन्द सिंह, उपेन्द्र, स्वदेश गोयल, महेश सतभैया, गजेन्द्र जैन, जयनारायण शर्मा, अजय जैन, वीरेन्द्र जैन, निर्मल नामदेव, विजय कुमार, आलोक मयूर पार्षद, अंकित सतभैया, रोहित शिवाजी, ज्ञानप्रकाश खण्डेलवाल, मुकेश जैन, संजीव जैन, हरगोविन्द डोडवानी, राजीव सुडेले, रमाकान्त तिवारी, राहुल मोदी, मनीष रिंकू आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here