जीएसटी के जांच से सहमें व्यापारी, तीसरे दिन भी बन्द रखी दुकाने

0
47

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिले में पिछले चार दिनों से जीएसटी की छापे को लेकर दुकानदारों व व्यसायियों में अफरा-तफरी मची हुई है। इसके डर से व्यवसायी दुकाने बंद रखे है जिससे करोड़ो का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।

बता दें कि पिछले चार दिनों से जिले भर में शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक दुकानदारों का जीएसटी सही नही है और ग्राहकों को जीएसटी का बिल नही दे रहे है उनके खिलाफ जांच की जा रही है। जिसके डर से छोटे-बड़े दुकानदार डरे व सहमें हुए है। शुक्रवार को भी अपनी दुकानें बंद रखे। सबसे ज्यादा असर छोटे दुकानदारों के रोजी-रोटी पर पड़ा है। जबकि जीएसटी के दायरा में अगर कोई दुकानदार 20 लाख से ऊपर एक साल में टर्न ओवर करता है तो उसे जीएसटी के दायरे में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। सरकार के द्वारा प्रदेश में यह हप्ते भर का अभियान चलाया गया है। जो बड़े व्यापारियों के खिलाफ चल रहा है। परन्तु इसका असर छोटे -छोटे दुकानदारों पर इस कदर पड़ रहा है। उनकी रोजी रोटी तीसरे दिन से बाधित हो गया है। साथ ही आम लोगों जिनके वहां शादी व्याह या अन्य उत्सव है जिसमें कपडा, गहना, श्रींगार व राशन की खरीदारी करनी है वह तो और ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। वही कुछ दुकानदार इसका नजायज लाभ भी उठा रहे हैं।

जीएसटी का सही इस्तेमाल कर रहे लोग बेझिझक दुकाने खोले

जीएसटी के जांच अधिकारियों का कहना है की जीएसटी कानून के तहत जो सही है, वे व्यापारी बेखौफ होकर अपनी दुकान खोले। उन्हें किसी तरह से डरने की आवश्यकता नहीं है। यह जांच उन्हीं व्यापारीयों के वहां हो रही है, जो ग्राहकों को उनकी खरीदारी का बिल नहीं देते, जिनके खिलाफ शिकायतें हैं और सरकार से कर चोरी करते हैं। एसे लोगो का डाटा जांच किया जा रहा है। आमलोग बेखौफ होकर अपनी दुकान खोले व जांच टीम को अपना पुरा सहयोग करें।

तीन दिन से जांच के दहशत से बंद चल रही दुकानें,कर्फ्यू जैसा माहौल

अवधनामा संवाददाता

बोदरवार, कुशीनगर। शासन के निर्देश पर राज्य जीएसटी एवं सेल

टैक्सअधिकारियों के द्वारा की जा रही जांच की सूचना के अफवाह के कारण आज तीन दिन से बोदरवार बाजार की दुकाने बन्द चल रही हैं। लगातार तीन दिन से दुकाने बन्द होने से ग्राहकों के साथ ही दुकानदार भी हलकान हो रहे। पूरे बाजार में कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद में जांच करने आयी राज्य जीएसटी अधिकारियों के द्वारा जी एस टी पंजीयन व अन्य जांच की जा रही है। इस जांच से बचने के लिए तमाम दुकानदार अपने – अपने प्रतिष्ठानों के जांच की खबर मिलते ही बन्द कर दे रहे है। इससे दुकानदार समेत खरीददारी करने आये ग्राहकों को को तमाम दुश्वरियों को झेलना पड रहा है। जांच की जानकारी मिलते ही स्थानीय बाजार सहित आस -पास के चौराहों पर स्थित दुकानदार अपनी-अपनी प्रतिष्ठाने बन्द कर दे रहे हैं। खासकर कपड़ा, गारमेंट्स, किराना व ज्वेलर्स आदि की दुकान बन्द होने से इस शादी के मौसम में खरीददारी करने आये ग्राहकों को तमाम दुश्वरियों को झेलना पड़ रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here