आधारहीन नोटिस जारी करने का व्यापारियों ने किया विरोध

0
83

 

अवधनामा संवाददाता

व्यापारी प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट से मिले

सहारनपुर। किरयाना व्यापारियों को नोटिस भेजे जाने, आधारहीन शिकायतों का जांचोपरान्त कार्रवाई किए जाने समेत कई मांगांे को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी आज जिलाध्यक्ष विमल विरमानी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट से मिले ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी सौपा।
आज व्यापार मंडल से जुडे व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष विमल विरमानी की अगुवाई में नगर मजिट्रेट से उनके कार्यालय में भेंट की और उन्हें सौंपे ज्ञापन में बताया कि मोरगंज-घेर चौम्बर के सोलह व्यापारियों को सशर्त आदेश धारा-133 (1) के सम्बन्ध में वस्तुस्थिति से अवगत कराना चाहते हैं। सभी व्यापारियों के गोदाम लगभग बीस में वर्ष से है, इससे पूर्व इस स्थान पर उत्तम राईस मिल थी और यह व्यावसायिक काम्पलैक्स है और व्यापारियों द्वारा नगर निगम के हाउस टैक्स तथा बिजली के बिल व्यावसायिक कनेक्शन लिये हुए है तथा सभी सरकारी देयों का नियमित भुगतान करते रहे हैं।
कुछ आवासीय मकान लगभग पांच छः वर्ष पूर्व बनाये गये और उसमें कुछ लोगों द्वारा आपके समक्ष इन गोदामों में घी, तेल का व्यापार तथा एक गोदाम के लिए कैमिकल का गोदाम बताकर तथ्यहीन बातों से अवगत कराया गया है। घी तेल एक आवश्यक वस्तु है तथा इसका व्यापार समस्त बाजारों तथा महानगर-जिला के सभी मौहल्लों में है तथा महानगर के मुख्य बाजार में कपड़ा मार्किट, लकड़ी मार्किट, रेडीमेड गारमेन्टस आदि का व्यापार होता है, क्या तथ्यहीन आधारों के कारण हमारा व्यापारी अपना व्यापार बन्द कर यह स्पष्ट होना अति आवश्यक है, व्यावसायिक स्थानों पर आवासीय मकान जिन लोगों द्वारा यदि बगैर अनुमति के बनाये गये हैं तो इसकी जांच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि घी-तेल के गोदाम चार पांच हो सकते हैं तथा एक कैमिकल का गोदाम नोटिस में बताया गया है। कैमिकल के गोदाम सोडा ऐश, सोडा कास्टिक, बोरेक्स पाऊडर, बलिचिंग पाउडर आदि का है, हमारी जानकारी अनुसार प्रतिबंधित कैमिकल का कोई भी गोदाम नहीं है। उन्होंने मांग की कि किरयाना व्यापारी को भेजे गये नोटिस निरस्त किया जाये, घी तेल का व्यापार महानगर, जिला तथा उप्र के सभी बाजारों में किया जाता है। उन्होंने कहा कि आधार विहिन शिकायतों के आधार पर जारी होने वाले नोटिस बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे और अनावश्यक कार्रवाई सहन नहीं होगी, क्योंकि इससे व्यापार व कारोबार प्रभावित हो रहा है। जो लोग निजि स्वार्थो के खातिर यह कार्य कर रहे है, इसको बंद कराया जाये। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि व्यापारियों का किसी भी रूप से अनावश्यक उत्पीड़ नही किया जायेगा और न्यायपूर्ण कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान जिला महामंत्री अनित गर्ग, हर्ष डाबर, रजत मित्तल, स.तरणजीत सिंह, अमनदीप सिंघल, नरेन्द्र सिंह, चंदन, शान्तनु ठकराल, भारत भूषण, सुरेन्द्र राठी, विनित विरमानी, निशा कांत अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here