अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल अखिल भारतीय महिला व्यापार मंडल की आपातकाल बैठक उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सैफ अहमद के प्रतिष्ठान पर प्रदेश संगठन मंत्री जिलाअध्यक्ष रमेश केसरवानी के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के माध्यम से केसरवानी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आटा चावल गेहूं बाजरा पर 5% जीएसटी एव पनीर दूध दही लस्सी 5% जीएसटी का व्यापार मंडल खुलकर विरोध करता है नगर अध्यक्ष सैफ अहमद ने कहा कि इससे और महंगाई बढ़ेगी क्योंकि उक्त चीजें डेली यूज की है केंद्र एवं प्रदेश सरकार इसको तत्काल प्रभाव से वापस ले अन्यथा व्यापारी एवं आम नागरिक इसका विरोध सड़क पर उतरकर करेगा बैठक का संचालन कर रहे नगर प्रभारी नीरज जायसवाल ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार से यह भी मांग किया है कि जीएसटी की बढ़ी दरें से मंगाई बढ़ेगी जिससे जनता और व्यापारी परेशान होंगे बैठक में प्रमुख रूप से मोहम्मद आसिफ मोहन जी टंडन टंडन भैया बादल केसरवानी नितिन चौरसिया निखिल केसरवानी बृजेश चौरसिया आसिफ कमाल हरेंद्र सिंह लाली सरदार रतन केसरवानी बृजेश केसरवानी शिव शंकर केसरवानी अमित केसरवानी दिलीप कुमार का के मंजेश भारतीय लक्ष्मी बहुगुणा जोशी अपूर्व चंद्रा अनीता मिश्रा मुनमुन अधिकारी रूपाली अवस्थी पूनम द्विवेदी सारिका भरद्वाज सरिता साहू के अलावा तमाम व्यापारी एवं महिला पदाधिकारी मौजूद थे