अवधनामा संवाददाता
तमकुहीराज, कुशीनगर। देश में मंगलवार से खाद्य पदार्थो पर लागू की गई जीएसटी के विरोध में नगर पंचायत के व्यापारियों ने बैठक किया। व्यापारियों ने सरकार की इस फैसले को मंहगाई बढाने वाला बताते हुए इसका पूरजोर विरोध किया। इन लोगो ने विरोध में प्रदर्शन कर सरकार से इसे वापस लेने की मांग किया।
मंगलवार से देश में दही, पनीर, आटा, दाल आदि खाद्य पदार्थो पर जीएसटी लागू किया है। जिसके विरोध में नगर पंचायत के व्यापारियों ने व्यापारी नेता हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक किया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व मे जिन खाद्य पदार्थो को जीएसटी से बाहर रखा गया था। उसे अब जीएसटी के दायरे में लाकर सरकार ने बढ़ती मंहगाई पर आग में घी का कार्य किया है। वित्त मंत्री के इस निर्णय से मंहगाइ्र बढ़ेगी। लोगो के रसोई में अतिरिक्त भार पड़ेगा। व्यापारियों ने बैठक में यह तय किया कि विभिन्न माध्यमों से सरकार के कानो तक इसकी आवाज पहुंचाइ जाएगी। पहले चरण में विधायक, सांसद सहित अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आवाज बुलंद की जाएगी। अन्त में व्यापारियों ने घंटो विरोध प्रदर्शन करने के बाद बैठक संपन्न किया। इस दौरान गफुर अंसारी, जितेद्र राय, संजय चौहान, रंगीला गुप्ता, विजय, सीताराम, सदीक खान, हीरालाल, अनिरूद्ध आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Also read