Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurउद्योग व्यापार मण्डल के स्थापना दिवस पर व्यापारियों ने की संगोष्ठी

उद्योग व्यापार मण्डल के स्थापना दिवस पर व्यापारियों ने की संगोष्ठी

ललितपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल स्थापना दिवस पर श्रीजगदीश मार्केट में व्यापारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में ईश वंदना उपरान्त शुरू संगोष्ठी में व्यापारी नेताओं ने व्यापार मंडल के 51 वर्ष की गौरवशाली गाथा का स्मरण किया और कहा कि व्यापारियों के स्वाभिमान, सम्मान सम्मान की रक्षा के प्रति संकल्पित, व्यापारियों के शोषण उत्पीडऩ एवं इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने के लिए देश एवं प्रदेश के व्यापारियों ने पं.श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में सड़क से लेकर संसद तक अनेकों बार जन आंदोलन कर व्यापारियों के हित में अनेक उपलब्धियां हांसिल की। व्यापार मंडल ने अपने 50 वर्ष के स्वर्णिम काल में व्यापारियों को सम्मान दिलाने के लिए इंस्पेक्टर राज से मुक्त करने के लिए अनेकों बार आंदोलन किया जिसमें जिसमें उत्तर प्रदेश के 14 व्यापारी शहीद हुए और उन्ही महान सपूतों के संघर्ष एवं शहादत के कारण व्यापारी आज सम्मान के साथ अपने व्यापार को संचालित कर रहा है और अपने हितों के लिए चाहे सरकार हो चाहे प्रशासन हो सबसे आंखें मिला कर अपनी बात को कह सकता है। व्यापार मंडल के संघर्ष के कारण आवश्यक वस्तु अधिनियम, सामान्य सर्व, गोल्ड नियंत्रण कानून, इंस्पेक्टर राज्य से मुक्ति मिली है और व्यापारी सामान ने अपने खोए हुए सम्मान को प्राप्त किया है। वर्ष 2023 में व्यापार मंडल ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष को पूरे वर्ष मना कर प्रदेश के सभी जनपदों कस्बों, ग्रामों मैं व्यापारी स्वाभिमान यात्रा निकालकर व्यापारियों को जागरूक किया और उनको इतिहास से अवगत कराया और पूरे वर्ष भर अनेको कार्यक्रम किये। नेताओं ने कहा कि प्रदेश की अभी हाल ही में हुए चुनाव का भव्य एवं ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह 23 मार्च 2025 को लखनऊ में होना तय हुआ है, जिसमें जनपद से कम से कम एक सैकड़ा व्यापारी भाग लेंगे। साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को रखकर समाधान करने का प्रयास किया जावेगा। व्यापारी नेताओं ने कहा कि व्यापारियों की एकता अखंडता के बलबूते पर व्यापारी हितों के लिए शासन व प्रशासन से अपनी मांग मनवायी जा सकती है। व्यापारियों ने संकल्प लिया कि व्यापारी समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे और व्यापारी हेतु के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे। व्यापार मंडल ने जनपद में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के प्रकरण में यह स्पष्ट कहा कि व्यापारियों को अपनी सीमा में रहकर व्यापार करना चाहिए और दुकानों के ऊपर 4 फुट की चद्दर और नालियों को लोहे की फोल्डिंग अथवा पत्थर से बिना पक्का निर्माण किये नालियों को ढकना चाहिए किंतु अतिक्रमण के नाम पर यदि किसी व्यापारी के ऊपर किसी भी प्रकार की नाजायज और संवैधानिक गलत कार्रवाई की जाती है तो संगठन इसका विरोध करने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि यदि उनके साथ किसी प्रकार की नाजायज करवाई होती है तो संगठन को तुरंत सूचित करें संगठन उनकी आवाज को उचित प्लेटफार्म पर रखेगा और समाधान करायेगा। बैठक का संचालन अनिल जैन ने किया। इस दौरान प्रान्तीय चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, अनिल जैन, मज्जू सोनी, मनीष चौधरी, उपेन्द्र जैन, सुभाष जैन, अशोक अनौरा, हेमन्त जैन, मनमोहन पटवा, लखन अग्रवाल, अनूप जैन, प्रीतम सर्राफ, पदमचन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन, मुकेश, सनत जैन, राजीव सुडेले, अभय जैन, मुकेश लोहिया, वासु जैन, सुनील जैन, राजवीर जैन, नीतेश जैन, आुयष सर्राफ, राजीव गौना, आलोक मयूर, पंकज जैन, उदयभान सिंह, अविनाश सिंघई, हरीश सिंघई, आनन्द जैन, सनत जैन, अजय जैन, हरगोविन्द डोडवानी, अंकित सतभैया आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular