विद्युत समस्याओं को लेकर व्यापारी अधीक्षण अभियंता से मिले

0
90

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। व्यापारी सुरक्षा फोरम से जुड़े व्यापारियों ने आज विद्युत समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
आज जिलाध्यक्ष नरेश धीमान के नेतृत्व मंे व्यापारी घंटाघर स्थित बिजलीघर पहुंचे और अधीक्षण अभियंता से भेंट की और नगर क्षेत्र मंे विभाग से आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि चैकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे बंद किया जाये। उन्होंने कहा कि व्यापारी चैकिंग के विरोधी नहीं है, लेकिन उसकी आड़ में शोषण नहीं होना चाहिए। महानगर अध्यक्ष प्रवीन छाबड़ा ने कहा कि स्मार्ट मीटर बंद किये जाये। जिन घरांे या प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर लगाये गये है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर ही लगेंगे, जो सरकार के आदेशों का उल्लंघन है, क्योंकि स्मार्ट मीटर के स्थान पर सार्वजनिक मीटर लगाने के आदेश भी जारी किए गए है। जिला मंत्री मनोज ठाकुर व राजकुमार कालड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश के बावजूद भी 3 से 4 घंटे विद्युत विभाग द्वारा कटौती की जा रही है, जिसे बंद किया जाये। विकास गुप्ता, प्रदीप शर्मा ने कहा कि विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर ऑनलाइन की सुविधा दी जाये। रवि वैश्य, संदेश खुराना ने कहा कि गोपाल नगर क्षेत्र में पानी की टंकी के सामने वाली गली में अंडर ग्राउंड तारे बिछाने का कार्य किया गया, जिसमें लगभग एक वर्ष पूर्व फाल्ट हो गया था, जो आज तक भी ठीक नहीं हुआ। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उसे तत्काल खम्भे से चालू करवाकर समस्या का निदान कराया जाये। ज्ञापन देने वालो मंे सर्विष्ट गुप्ता, नवीन जिंदल, स.रविन्द्र सिंह कोहली, रोहित गांधी, विकास गोयल, मयूर गुप्ता, सुमेर शेखावत, विपिन सलूजा आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here