अवधनामा संवाददाता
साप्ताहिक बंदी के अलावा सभी दिन खुले बाजार : लोकेश अग्रवाल
देवबंद : (Devband) उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन करते हुए सरकार से इनके निराकरण की मांग की गई।रविवार को हुई संगठन की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक में प्रदेशाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि आज व्यापार को चलाने के लिए आक्सीजन की जरूरत है। उन्होंने साप्ताहिक बंदी के अलावा सभी दिन बाजारों को खोले जाने की मांग रखी। बैठक में बिजली बिल जमा न होने की सूरत में अगले दो माह तक कनेक्शन न काटे जाने, व्यापारियों के सभी प्रकार की बैंको की किस्त जमा कराने के लिए 31 दिसंबर 2021 तक का समय दिए जाने आदि मांगें भी सरकार से की गईं। वर्चुअल बैठक में बिजनौर से रजनीश अग्रवाल, बुलंदशहर से निमेष अग्रवाल, अलीगढ़ से प्रदीप गंगा, हाथरस से राधेश्याम अग्रवाल, फिरोजाबाद से मुनव्वर खान, मथुरा से आलोक बंसल, जौनपुर से अरविंद कुमार, लखनऊ से धर्मेंद्र गुप्ता, सहारनपुर से नरेश गोयल और देवबंद से दीपक गर्ग व हरिओम सिघंल आदि मौजूद रहे।