अवधनामा संवाददाता
व्यापार प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक
बैठक में जीएसटी छापेमारी को लेकर हुई चर्चा
सोनभद्र/ब्यूरो उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग के जिला मुख्यालय स्थित आवास पर मंगलवार की देर शाम जिला एवं नगर के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 18 मई से हर जिले के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर होने वाले जी०एस०टी० विभाग के सर्वे छापो का विरोध किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने जी०एस०टी० एडिशनल कमिश्वर से मुलाकात की और जी०एस०टी० के सर्वे छापो का विरोध करते हुए एक ज्ञापन भी दिया है। प्रदेश अध्यक्ष की शंकाओं का समाधान करे हुए एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि प्रदेश में किसी भी जिले में डोर टू डोर सर्वे नहीं किया जाएगा। जिन संदिग्ध फर्मों की सूची दिल्ली से प्राप्त हुई है। केवल उन्हीं फर्मों की जांच की जाएगी जिनकी संख्या बहुत कम है। प्रदेश के किसी भी अधिकारी के पास 4-5 अथवा 10 से ज्यादा फर्म की सूची नहीं है। दिल्ली से प्राप्त सूची के अलावा दिल्ली के पैरामीटर पर चयनित फर्मों की जाँच की जाएगी। इनकी भी संख्या कम है। यह अभियान 80 दिनों तक चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया है कि किसी व्यापारी को पंजीकरण संख्या दी जाती है तो उस व्यापारी की पूरी जाँच आधार कार्ड फर्म का स्थान पूरा पता की जाँच अधिकारी द्वारा करके पंजीकरण संख्या दी जाती है तो अगर वह व्यापारी गलत निकलता है तो इसका मतलब यह है कि अधिकारी भी उसमें लिप्त है ऐसे अधिकारी को सरकार बर्खास्त करें।
वहीं बैठक में उपस्थित सभी व्यापारी नेताओं ने सर्वे छापो का विरोध करने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभी पंजीकृत व्यापारियों से निवेदन किया गया है कि अपने-अपने प्रतिष्ठान पर एक बोर्ड अवश्य लगाये जिस पर फर्म का नाम, मालिक का नाम, जी०एस०टी० पंजीकरण संख्या, सही पता लिखा हो। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष, सत्यपाल जैन, जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग, जिला महामंत्री विमल अग्रवाल, हिदायतुल्लाह खाँ, जिला मीडिया प्रभारी विमल जलान, जिला उपाध्यक्ष मिठाई लाल सोनी, रामेश्वर दास जैन, शिव सावरिया, राधेश्याम, चन्द्रमान अग्रवाल, नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा, नगर महामंत्री चन्दन केशरी, हरकीरत सिंह, गणेश अग्रवाल, अंकुर जैन, नवल वाजपेई, जिला महामंत्री प्रमोद गुप्ता, मनोज जालान, संगम गुप्ता, मनीष खण्डेलवाल, प्रदीप जायसवाल, युवा व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग व महामंत्री नितिन अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।