मरौली खुर्द में अवैध खनन में मोरम सहित ट्रैक्टर ट्राली सीज

0
197

अवधनामा संवाददाता

खपटिहाकला/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के पडो़हरा के मजरा मड़ौली खुर्द में बीते 18 मई को दोपहर 3ः 30 बजे क्षेत्र में भ्रमण को निकले नायब तहसीलदार वेद प्रकाश ग्रामीणों की सूचना पर मड़ौली खुर्द पहुंचे थे। दिनदहाड़े मोरंग माफियाओं ने रात में खनन करने के साथ-साथ अब दिन में भी पुलिस व राजस्व विभाग को ठेंगा दिखाते हुए पुलिस बल बुलाकर मोरम से भरी ट्रैक्टर ट्राली को थाने में खड़ा करा दिया है। वही पुलिस व नायब तहसीलदार को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। बता दें कि करीब एक माह से मड़ौली खुर्द में अवैध मोरम का कारोबार जोरों पर चल रहा था जहां पर प्रति ट्रैक्टर क्षेत्र में 5000 की मोरम गांव-गांव डालकर राजस्व को भारी चूना मोरंग माफिया लगा रहे थे। वही नवागत तहसीलदार सत्यप्रकाश ने खनिज माफियाओं को आगाह करते हुए कहा है कि यदि क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन हुआ तो खनन माफियाओं के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के साथ-साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि इन दिनों सिंधन कला के मजरा गुरगवां, सिंधन कला, सबादा, पिपरोदर, पैलानी में अवैध खनन का कारोबार ट्रैक्टर सीज होने के बाद भी जोरों पर चल रहा है उन्हें ना तो पुलिस का कोई भय नही है और ना ही राजस्व विभाग का। वही सबादा खादर खदान में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व एसडीएम पैलानी विकास यादव के कड़े रुख के चलते बीती रात मोरंग का कारोबार खदान में ठप रहा। वही नवागत उपजिलाधिकारी पैलानी विकास यादव ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here