अवैध खनन में मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली सीज

0
208

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. मोहम्मदी नगर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम ने छापा मारकर मिटटी भरी ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दी कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न संचार माध्यमों से रविवार की देर रात्रि में अवैध मिट्टी खनन के परिवहन की सूचना मिलीए फौरन प्राप्त सूचना वाले स्थल के लिए मय टीम रवाना हुए। एसडीएम ने पूर्व लखखेड़ा के पास अवैध मिट्टी ले जा रही एक ट्रैक्टर.ट्राली को सीज करके कोतवाली मोहम्मदी भेजा इस प्रभावी कार्यवाही में एसडीएम के साथ तहसीलदार मोहम्मदी सुशील प्रताप सिंहए प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह व पुलिस टीम में मौजूद रही। एसडीएम ने मिट्टी भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालक को रोककर प्रपत्र मांगे। जिसे प्रस्तुत न कर पाने पर वाहन को सीज कर पुलिस को सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेजी गई है। प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना न देने वाले लेखपाल व बीट कांस्टेबल का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किए जायेगा। उन्होंने आमजन का आवाहन करते हुए कहा कि अवैध खनन की सूचना दे। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here