अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। नारायणी नदी में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे डीजे लदी ट्रैक्टर ट्राली ग्राम पकडी के समीप हनुमानगंज बन्धें से नीचे गढ्ढे में पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन युवक घायल हो गये हैं।मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को ट्राली के नीचे से निकाल एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा भेजवाया है।जहां सभी घायलों का ईलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार खड्डा के पुराने बस स्टैंड पर जूनियर क्लब बाल युवा समिति द्धारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पडांल में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। सोमवार की रात समिति के लोग नगर भ्रमण करने के बाद गाजेबाजे के साथ ट्रैक्टर ट्राली से मूर्ति का विसर्जन करने छितौनी बांध के समीप बीरभार ठोकर स्थित नारायणी नदी में करने जा रहे थे। जुलूस लगभग नौ बजे थाना क्षेंत्र के पकडी के आगे हनुमानगंज बांध पर पहुंचा कि इसी दौरान डीजे लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जाकर पलट गयी। जिससें साउ़ड के नीचे वार्ड नं 9 निवासी पप्पू( 23)पुत्र राजू राजभर, सचिन पटेल (20) पुत्र दीपक, अम्बेडकरनगर निवासी अमित भारती (20)पुत्र राजेश सहित आधा दर्जन युवक घायल हो गये। मौके पर जुटे लोगों ने काफी प्रयास कर ट्राली के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा भेजवाया। जहां घायलों का ईलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद अस्पताल सैकडो लोगों की भींड जुट गयी है।
Also read