चीनी मिल के डोंगा में ट्रैक्टर गिरा, जलकर खाक

0
125

अवधनामा संवाददाता

तमकुहीराज, कुशीनगर। सेवरही चीनी मिल के डोगा में अनियंत्रित होकर गन्ना लदा ट्रैक्टर गिर गया । डोगा में गिरने के कारण ट्रैक्टर बुरी तरह से जल गया। तरया सुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दोमाठ निवासी पहवारी कुशवाहा ट्रैक्टर, ट्राली पर  गन्ना लेकर सेवरही चीनी मिल गए हुए थे। पालकी ग्राम से नम्बर आने पर गन्ना लेकर डोगा के पास पहुंचे ही थे कि बगल के गाड़ी से धक्का लग गया जिसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और डोगा में जा गिरी। मिल कर्मचारी एव अन्य लोग ट्रैक्टर को डोगा से निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाए और देखते ही देखते ट्रैक्टर बुरी तरह से जल गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here